Shoaib Malik special demands from Wife Sania Mirza during Instagram Live Chat. With the coronavirus pandemic situation all over the world, the sporting schedules have gone for a toss and a lockdown has been imposed. Pakistan cricketer Shoaib Malik, who has started hosting shows on Instagram invited Indian tennis ace and his wife Sania Mirza and the duo shared their likes and dislikes with the audience.
कोविड 19 महामारी के बीच सोशल मीडिया इन दिनों क्रिकेटर्स के लिए प्लेइंग ग्राउंड की तरह से बन गया है जहां पर वो अपनी हर एक्टीविटी को शेयर कर रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और इसके जरिए ही वो अपनी बातें सबके सामने रख रहे हैं। इनमें सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक भी शामिल हैं। इन दिनों शोएब मलिक और सानिया मिर्जा कोरोना महामारी की वजह से अलग-अलग देशों में हैं।
#ShoaibMalik #SaniaMirza #ShoaibSaniaPunjabi